पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को बड़ा झटका लगा है। सना जावेद को पाकिस्तान के फेमस गेम शो ‘जीतो पाकिस्तान’ लीग के होस्ट से हटा दिया गया है। उनकी जगह पाकिस्तान की एक और फेमस एक्ट्रेस कुबरा खान को शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी दी गई है। कुबरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो रिलीज कर इस खबर की जानकारी दी। सना को होस्ट से हटाने का फैसला ऐसे समय आया है जब शोएब मलिक से शादी करने के बाद से वह ट्रोल हो रही हैं।
कुबरा ने जारी किया वीडियो
सना जावेद की जगह शो की मेजबानी कुबरा खान को मिलने की जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर दी है। कुबरा ने अपने वीडियो में कहा है, “उत्साह और मनोरंजन के लिए तैयार हो जाइए! कुबरा खान जीतो पाकिस्तान लीग में सेलिब्रिटी कप्तानों में से एक होंगी।” कुबरा के वीडियो पर फैंस ने कमेंट कर सना को वापस लाने की मांग की है। लोग उनके वीडियो पर कमेंट कर कह रहे हैं कि कुबरा से अच्छी होस्ट सना जावेद हैं उन्हें वापस लाया जाए।
पीएसएल में एकसाथ दिखे थे शोएब और सना
बता दें कि सना जावेद को शो से हटाने का फैसला ऐसे समय लिया गया है जब वह शोएब मलिक से शादी करने के बाद से चर्चाओं में बनी हैं। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद सना जावेद से निकाह कर लिया था। पिछले महीने उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। निकाह करने के बाद सना और शोएब पीएसएल में सार्वजनिक रूप से एकसाथ नजर आए थे।
इसी शो पर मिले थे शोएब और सना
बता दें कि जिस शो से सना जावेद को हटाया गया है उसी शो पर शोएब मलिक और सना दोनों मिलकर एक टीम की कप्तानी करते थे। वहीं से दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ था। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार शोएब और सना ने पिछले महीने निकाह कर लिया था। सना जावेद ने भी अपने पहले जीवनसाथी को छोड़ने का ऐलान किया था।