बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और सुपर 8 में ही इस टीम का सफर खत्म हो गया था। पाकिस्तान की इस बुरी हालत के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हुए, लेकिन फिलहाल वो पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने हुए हैं।

पीसीबी की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि बाबर की कप्तानी जा सकती है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले फिर से उन्हें कप्तान बनाया गया था। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने बाबर आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छीन लेनी चाहिए और उनकी जगह शान मसूद को ये जिम्मेदारी दे देनी चाहिए।

शान मसूद को बनाना चाहिए तीनों प्रारूप को कप्तान

सलमान बट का मानना है कि शान मसूद को तीनों प्रारूपों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बना देना चाहिए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों में कौशल या प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन बाबर उन खिलाड़ियों से सही प्रदर्शन नहीं करवा पा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास योजना बनाने के लिए कोई रणनीति नहीं है, लेकिन उनमें बहुत ही ज्यादा एटीट्यूड है। इसी एटीट्यूड को शांत करने के लिए मैं निश्चित रूप से शान मसूद को कप्तान बनाना चाहूंगा।

बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बाबर को फिर से वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपेक्षित परिणाम नहीं दिया। वहीं पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के कप्तान भी हैं।