Pakistan cricket team: पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान इस वक्त सलमान आगा है, लेकिन उनकी जगह अब इस टीम के लिए 188 इंटरनेशनल मैच खेल चुके शादाब खान को कप्तान बनाया जा सकता है। अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान की इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में कंधे की सर्जरी हुई थी और अब वो मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।

सलमान की जगह शादाब बन सकते हैं कप्तान

रिपोर्ट के मुताबिक शादाब खान की वापसी के बाद उन्हें सलमान आगा की जगह पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। शादाब ने पाकिस्तान के लिए अब तक 112 टी20, 70 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं। कंधे की चोट से पहले आखिरी बार जून की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे और सर्जरी से पहले वह इस प्रारूप में टीम के उप-कप्तान थे।

27 साल के शादाब पहले भी टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी इस वक्त सलमान अली आगा के साथ हो, लेकिन एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि वे शादाब को टी20 प्रारूप में दीर्घकालिक कप्तान के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि एशिया कप के बाद इस बात पर काफी चर्चा हुई है कि क्या सलमान एक खिलाड़ी के तौर पर टी20 प्रारूप में जगह बनाने के हकदार हैं।

सूत्र के मुताबिक शादाब खान 11 से 15 नवंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे क्योंकि उनका पुनर्वास ठीक चल रहा है। वहीं पीसीबी 19 नवंबर से अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ प्रस्तावित त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी कर पाएगा या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है इसलिए सूत्र ने कहा कि यह निश्चित है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता श्रीलंका सीरीज में शादाब को परखना चाहेंगे।

सूत्र ने कहा कि वो श्रीलंका सीरीज से पहले कायदे-आजम ट्रॉफी में एक घरेलू चार दिवसीय मैच खेलने की भी योजना बना रहे हैं। पाकिस्तान ने अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए कई टी20 मैचों की योजना बनाई है, जिसमें जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ उनकी तैयारियां पूरी होंगी। विश्व कप के लिए तरोताज़ा रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने और हारिस रऊफ को बाहर करने पर भी चर्चा चल रही है।