भारतीय ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक बीते साल रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे। साक्षी मलिक राजनीति में नहीं जा रही हैं। उनके मुताबिक विनेश और बजरंग का निजी फैसला है।

साक्षी मलिक को भी मिले ऑफर

साक्षी मलिक ने कहा ने कहा, ‘पार्टी में शामिल होना उनका निजी फैसला है। मेरा मानना ​​है कि हमें त्याग करना चाहिए। हमारे आंदोलन, महिलाओं के लिए लड़ाई को गलत छवि नहीं दी जानी चाहिए…मेरी तरफ से, आंदोलन जारी है…मुझे भी प्रस्ताव मिले थे लेकिन मैं देखना चाहती थी कि मैंने आखिर तक टिकी रहूं। मैं डट कर खड़ी हूं। मैं हमेशा रेसलिंग के बारे में सोचती आई हूं, उसके हित में काम करती आई हूं और हमेशा करती रहूंगी। जब तक फेडरेशन में से गलत लोगों का सफाया ​​नहीं हो जाता और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी…लड़ाई सच्ची है और यह जारी रहेगी…।”

मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया, देश के नाम है यह जिंदगी: बोलीं साक्षी मलिक

किसी के लिए प्रचार नहीं कjरेंगी साक्षी मलिक

साक्षी मलिक से पूछा गया कि क्या वह बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के लिए प्रचार तो उन्होंने कहा की वह राजनीतिक शख्सियत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मकसद नहीं था कि मैं राजनीति में जाऊं। मैं गैर राजनीति हूं। न मैं किसी पार्टी से जुड़ी हूं। मेरी लड़ाई बृजभूषण सिंह के खिलाफ थी और अब भी उसी के खिलाफ है। उसके अलावा मेरा न किसी से द्वेष है न लगाव है।’

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से को मुलाकात की थी। विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इशारों-इशारों में मुहर लगा दी थी। उन्होंने कहा था, अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है तो हमें क्या ऐतराज होगा।’ विनेश फोगाट जब पेरिस से लौटी थीं तो कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र हुड्डा उनके साथ नजर आए थे। तभी से विनेश के राजनीति से जुड़ने की खबरें आ रही थी।