पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी अच्छी नहीं होने और ब्रांड नहीं होने को लेकर दिए बयान के कारण सुर्खियों में हैं। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी की बेइज्जती कर दी। बाबर आजम पर दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए शोएब अख्तर ने कामरान अकमल का लाइव इंटरव्यू के दौरान मजाक उड़ाया।

खास यह रहा कि इस दौरान शो में कामरान अकमल भी मौजूद थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शोएब अख्तर पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज (ARY NEWS) पर एक शो के होस्ट से बात कर रहे हैं। शोएब अख्तर ने पहले कामरान अकमल की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘कामी हमारे मैच विनर हैं…वह यह सुन रहे होंगे…उन्होंने पाकिस्तान के लिए वास्तव में अच्छा खेला है।’ हालांकि, शोएब अख्तर ने बाद में कामरान अकमल के प्रनन्सीएशन (शब्द बोलने का ढंग/Pronunciation) का मजाक उड़ाया। शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं सुन रहा था, ये भी कह रहा था सक्रीन … सक्रीन नहीं होता है स्क्रीन होता है।’

मेरा मकसद बाबर को नीचा दिखाने का नहीं था, अपनी सफाई में बोले शोएब अख्तर

अख्तर ने अपनी बात जारी रखते हुए, ‘आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा, मेरा इरादा बाबर को नीचा दिखाने का नहीं था..। मेरा इरादा था कि ब्रांड प्लेसमेंट में बड़ा दिखा। बतौर ब्रांड और बड़ा दिखे।’

47 साल के शोएब अख्तर ने कहा, ‘जैसे बाबर की विराट कोहली के साथ तुलना करते हैं ना, तो विराट कोहली के आप वीडियोज उठाकर देख लें, हॉटस्टार पर देख लें, इंस्टाग्राम पर देख लें। कैसा टक टक टककर बोलता (अंग्रेजी) है। इसलिए मैं भी सोचता हूं कि बाबर हमारा विराट कोहली की तरह ही बड़ा खिलाड़ी है, बल्कि समय आने पर वह आगे निकल जाएगा। खैर ये बातें समझने वाली हैं।’

जितने बाबर Ad कर रहा है उतना तो शोएब भाई नहीं कर रहे होंगे: कामरान अकमल

एक अन्य शो में कामरान अकलम ने भी शोएब अख्तर पर कटाक्ष किया। कामरान अकमल ने कहा, बाबर जितने एड (विज्ञापन) कर रहा है, उतने तो शोएब भाई भी नहीं कर रहे हैं। कुछ भी हो बाबर हमारे कप्तान हैं। दुनिया उन्हें जानती है और वह दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। उसके बोलने, मीडिया को हैंडल करने में बेहतरी आ रही है। सब कुछ अल्लाह उसको दे रहा है। उसकी जो प्रमुख खासियत क्रिकेट है, अल्लाह उससे उसको दे रहा है। वह (क्रिकेट) अच्छा कर रहा है ना। तो जो वह कर रहा है करता जाए।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल को हाल ही में राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कामरान अकमल को पेशावर जल्मी ने विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।