पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने दावा किया है कि हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन समेत विश्व के कई गेंदबाज आईसीसी के गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में फेल हो जाते। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर वह भारत के लिए खेलते तो 1000 विकेट लेते। कभी दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज रहे अजमल को 2014 में संदिग्ध एक्शन के कारण गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए खेलते समय उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध माना गया था। 45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2015 में खेला था।

नादिर अली पॉडकास्ट पर सईद अजमल ने बताया कि कई महान गेंदबाजों का एक्शन अवैध था। उन्होंने कहा, “मैं आपको ऐसे 20-25 गेंदबाजों के नाम बता सकता हूं, जो ऐसा करते थे। इस लिस्ट में 400-500 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी मौजूद हैं। हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन,सुनील नरेन, मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी के साथ भी मेडिकल कंडीशन था। फिर तेज गेंदबाजों में कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श और कई अन्य हैं। ये गेंदबाज गेंदबाजी करते समय अपने जर्क करते हैं। उनका बॉलिंग एक्शन अवैध है।”

मेडिकल कंडीशन के कारण गेंदबाजी की अनुमति मिली

सईद अजमल ने कहा, ” मेरी मेडिकल कंडीशन थी। मेरा कंधा, कलाई और बांह पूरी तरह से ठीक नहीं थे। जिसका कंधा 90 डिग्री तक झुकता है, वह अपना कंधा बिना मोड़े नहीं उठा सकता। ऐसे में मेडिकल कंडीशन के कारण मुझे गेंदबाजी करने के लिए मंजूरी दे दी गई। मैं वैसे ही खेलता रहा। जब मैंने 448 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए तो उन्हें याद आया कि सईद अजमल का एक्शन ठीक नहीं है। मैंने श्रीलंका में रेफरी से इसके बारे में पूछा। उन्होंने मुझे एक पत्र दिया जिसमें लिखा था कि मेडिकल कंडीशन अब आप पर लागू नहीं होती है। मैंने उनसे पूछा क्यों? उन्होंने कहा कि मुरलीधरन रिटायर हो गए हैं। उनकी कुछ मेडिकल कंडीशन भी थी। इसलिए उन्होंने नियम हटा दिया।”

भारत के लिए खेलता तो 1000 विकेट लेता

सईद अजमल ने कहा कि अगर वह भारतीय खिलाड़ी होते और बीसीसीआई जैसा शक्तिशाली बोर्ड होता तो उन्होंने 1,000 विकेट हासिल किए होते। उन्होंने कहा, ” मैं अब तक 1,000 विकेट ले चुका होता। ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं भारत के लिए खेलता तो मेरे 1,000 विकेट होते। मैं हर साल 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लगभग हर साल मैंने 100 विकेट लिए। 2012 से 2014 तक मैंने 326 विकेट लिए। (जेम्स) एंडरसन 186 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर थे। अंतर देखिए- 326 और 186 विकेट। हर साल 100 से ज्यादा विकेट।”