One World One Family Cup 2024: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में उनकी टीम ने वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया और युवराज सिंह की टीम को इस मैच में 4 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने वन वर्ल्ड टीम की जबकि युवराज सिह ने वन फैमिली टीम की कप्तानी की।

इस मैच में वन फैमिली टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। वन वर्ल्ड टीम को जीत के लिए 181 रन का टारगेट मिला था और फिर इस टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। इरफान पठान ने इस मैच में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

सचिन की टीम ने जीता खिताब

इस मैच में सचिन की टीम वन वर्ल्ड को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य मिला था। इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ नमन ओझा मैदान पर उतरे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई और फिर नमन ओझा 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर के रूप में टीम का दूसरा विकेट गिरा और वह 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एलविरो पीटरसन ने 50 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई तो वहीं उपुल थरंगा ने भी 20 गेंदों पर 29 रन की तेज पारी खेली। वन फैमिली की तरफ से चमिंडा वास ने 4 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं युवराज सिंह ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट झटका।

पहली पारी में वन फैमिली ने 180 रन का स्कोर वन वर्ल्ड के सामने खड़ा किया। इस टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेरेन मैडी ने 41 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली तो वहीं रमेश कालूवितरना ने 24 रन बनाए। मो. कैफ ने इस मैच में 9 रन का योगदान दिया तो वहीं पार्थिव पटेल 19 रन पर आउट हुए। यूसुफ पठान ने इस मैच में 4 छक्के और एक चौके की मदद से 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली जबकि कप्तान युवराज सिंह ने भी 10 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। वन वर्ल्ड की तरफ से हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।