चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को आज बीसीसीआई की नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया जो बोर्ड और राष्ट्रीय टीम को भावी चुनौतियों का सामना करने के लिये जरूरी प्रयासों में मार्गदर्शन देगी।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा,‘‘बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को तुरंत प्रभाव से बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है।’’

बोर्ड ने एक बयान में कहा,‘‘इन महान क्रिकेटरों ने समिति का सदस्य बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। ये भावी चुनौतियों की बेहतर तैयारी के लिये किये जाने वाले प्रयासों में भारतीय क्रिकेट की मदद करेंगे।’’

समिति में उनकी भूमिका के बारे में बीसीसीआई ने कहा कि तीनों घरेलू ढांचे को मजबूत बनाने के अलावा राष्ट्रीय टीम को विदेश दौरों के लिये तैयारी में मार्गदर्शन देंगे। बीसीसीआई ने कहा,‘‘पहला फोकस राष्ट्रीय टीम को मार्गदर्शन देना होगा चूंकि हम विदेश में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं। इसके अलावा प्रतिभाओं को तैयारी करने और घरेलू ढांचे को बेहतर करने में भी वे मदद करेंगे।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि उन्हें यकीन है कि यह तिकड़ी भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेगी। डालमिया ने कहा,‘‘मुझे खुशी है कि हमारे दिग्गज क्रिकेटर अपना अनुभव और खेल का ज्ञान बांटने के लिये आगे आये हैं। हम मिलकर भारतीय क्रिकेट को नयी बुलंदियों पर ले जाने के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिये काम करेंगे। आने वाली पीढ़ी को इन चैम्पियन क्रिकेटरों के मार्गदर्शन से फायदा मिलेगा और हमारा मौजूदा ढांचा भी मजबूत होगा।’’

बीसीसीआई सचिव ठाकुर ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए तीनों क्रिकेटरों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘‘मैं बीसीसीआई की ओर से सचिन, सौरव और लक्ष्मण को यह प्रस्ताव स्वीकार करने के लिये धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी बेशकीमती सलाह से भारतीय क्रिकेट को सभी प्रारूपों में फिर शिखर पर पहुंचने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा,‘‘भारत में क्रिकेट के भविष्य के लिये उनका यह योगदान बहुमूल्य है और खेल को वापिस कुछ देने की उनकी मंशा सराहनीय है।’’

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट (15921 रन) और 463 वनडे (18426 रन) खेले हैं। उन्होंने नवंबर 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा।
वहीं गांगुली 113 टेस्ट और 311 वनडे खेल चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप में टीम को फाइनल तक ले गए थे। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट और 86 वनडे खेले हैं।

गांगुली को मुख्य कोच या टीम निदेशक बनाये जाने की अटकलें भी लंबे समय से लगाई जा रही थी लेकिन सलाहकार समिति में उनकी नियुक्ति के मायने हैं कि या तो रवि शास्त्री ही टीम निदेशक बने रहेंगे या नये मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी।

बोर्ड सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेटर भी इन तीनों से सलाह ले सकेंगे। बोर्ड चाहता है कि किसी कठिन अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले क्रिकेटर खास तौर पर तेंदुलकर से बात करें। गांगुली से विदेश दौरों पर कामयाबी के लिये ब्लूप्रिंट तैयार करने में सलाह ली जा सकती है। वहीं लक्ष्मण बेंच स्ट्रेंथ और नयी प्रतिभाओं को तराशने का काम करेंगे। भारतीय टीम सात जून को कोलकाता से बांग्लादेश रवाना होगी।