कर्नाटक के अलूर में सोमवार (22 सितंबर) को दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे के. थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में आमने-सामने हुए। गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक सेक्रेटरी इलेवन के समित द्रविड़ का विकेट लेकर इस मैच को यादगार बना दिया।
समित द्रविड़ ने 26 गेंदों पर 9 रनों की अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाए। एक शॉट लॉन्ग ऑफ की ओर गया जबकि दूसरा कवर्स में गया। हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें काशब बाकले के हाथों कैच करा दिया। इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के कुछ शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा हैं। इनमें हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करने वाले खिलाड़ी करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं। करुण इस मैच में खेल रहे हैं और वह 3 रन बनाकर आउट हुए।
कर्नाटक की बल्लेबाजी
कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 245 रन बनाए। कृतिक कृष्णा 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं। लोचन गौड़ा ने 88 रन बनाए। फैजान खान ने 29 और राजवीर वाधवा ने 14 रन बनाए। समित द्रविड़ 9, माधव बजाज 4 और करुण नायर 3 रन बनाकर आउट हुए। निकिन जोस और ध्रुव पी बगैर खाता खोले आउट हुए। अभिषेक अहलावत बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं।
अर्जुन तेंदुलकर ने 3 विकेट लिए
गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने 3 विकेट लिए। मोहित रेडकर को 2 विकेट मिले। कोशिक वी और अभिनव तेजराणा ने 1-1 विकेट लिए। गोवा ने पहली पारी में 338 रन बनाए। ललित यादव 113 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिनव तेजराणा ने 88 रन बनाए। अर्जुन तेंदुलकर ने 9 रन बनाए। समित द्रविड़ ने 2 विकेट चटकाए। इस वर्ष के. थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट आगामी 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले हो रहा है। इससे खिलाड़ियों को भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता शुरू होने से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने का अवसर मिलेगा।