शीर्ष स्तर पर शीघ्र खेलने को तैयार बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की तलाश में जुटे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 20 होनहार ऑलराउंडर्स को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में तीन सप्ताह के शिविर के लिये बुलाया है। इनमें गोवा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल है, जिन्होंने इंंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिये डेब्यू किया था।
बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई के बताया ,‘‘ इस साल के आखिर में एमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। हरफनमौलाओं का शिविर एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था, ताकि हम हर प्रारूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें।’’
चेतन सकारिया और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल
पीटीआई के अनुसार शिव सुंदर दास की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। सूत्र ने कहा ,‘‘शिविर में शामिल हर खिलाड़ी प्योर ऑलराउंडर नहीं है। कुछ बॉलिंग ऑलराउंडर हैं तो कुछ बैटिंग ऑलराउंर हैं। इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष पर खेलने के लिये तैयार करना है।’’ इनमें चेतन सकारिया,अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा, दिविज मेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
अर्जुन तेंदुलकर के चयन पर सवाल
अर्जुन तेंदुलकर ने तीन आईपीएल मैच खेले हैं, लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए। उनके चयन के पीछे के तर्क के बारे में पूछे जाने पर बीसीसीआई सूत्र ने कहा, “अर्जुन पहले ही रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं। एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता है। उनके पास विविधता है, लेकिन क्या घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके चयन पर सवाल उठाया जा सकता है?”
चयन केवल आंकड़ों के आधार पर नहीं हुआ
सूत्र ने आगे कहा, ” चयन केवल आंकड़ों के आधार पर नहीं बल्कि क्षमता के आधार पर भी हुआ है। अर्जुन 23 साल के हैं और उनके पास डेवलप होन का समय है, जो इस समिति को लगता है। ऐसा नहीं उन्होंने उन्हें नहीं चुना होता। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात मैच में केवल 12 विकेट लिए हैं, लेकिन उसने कुछ हद तक क्षमता दिखाई है और कोच उस पर काम करेंगे। तेंदुलकर जूनियर को एनसीए कैंप से बुलावा आने की पुष्टि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी की है।