दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने आखिरी बार 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद भी वे लगातार खबरों में बने रहते हैं। उनके साथ खेले हुए क्रिकेटर उस समय की कुछ कहानियां बताते है तो कुछ खुलासे भी करते हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने सचिन को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया में शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती थी।
पोलाक ने कहा, ‘‘एक बार सचिन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए मुझसे कहा था कि वह कंगारु जमीन पर शॉर्ट पिच गेंद नहीं खेल पा रहे। हालांकि, उन्होंने फिर उन्हीं गेंदों को विकेटकीपर और स्लिप की तरफ मारना शुरु कर दिया।’’ इतना ही नहीं पोलाक ने सचिन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सचिन को आउट करना हमेशा मुश्किल होता था। पोलाक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन को 9 बार आउट किया था।
साल 2000 से 2003 तक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे पोलाक ने कहा, ‘‘एक वक्त था, जब उपमहाद्वीप में सचिन को आउट करना एक सपने जैसा था, अगर कोई ऐसा कर लेता था तो उसे यकीन नहीं होता था। हम सचिन के खिलाफ मैदान में उतरते थे, तो लगता था कि वह कोई गलती करे जब तक कोई तगड़ा प्लॉन न हो।’’ पोलाक ने 108 टेस्ट में 421 विकेट लिए। उन्होंने 3781 रन भी बनाए। दूसरी ओर, 303 वनडे में उनके नाम 393 विकेट और 3519 रन हैं।
दूसरी ओर, सचिन की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। यही नहीं सचिन एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 वनडे) बनाए हैं। सचिन और पोलाक आईपीएल में एक ही टीम में खेलते थे। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को मुंबई इंडियंस ने शुरुआती आईपीएल में अपनी टीम में रखा था।