क्रिकेट ऑल स्टार्स के तीसरे मैच में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बल्ले ने जमकर रन बरसाये। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 219 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। सचिन की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और दिखा दिया कि संन्यास लेने के बावजूद बैटिंग में उनका जादू बरकरार नजर आया। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाये। क्रिकेट पिच पर अपना जलवा बिखरते हुए सचिन ने बेहतरीन शॉट्स लगाये। जो कि उनके कैरेक्चर की खासियत रही है।

वहीं दूसरी ओर दादा सौरव गांगुली ने 37 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाये। गांगुली ने इस पारी में अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए क्रीज से बाहर निकलकर बेहतरीन छक्के लगाये। सचिन की टीम के सेहवाग ने 2 छक्के और 3 लगाकर 15 गेंदों पर 27 रन बनाए। जबकि श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 18 गेंदों पर 41 रन बनाये और उन्होंने 4 छक्के लगाये।

ऐसे में क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज के तीसरे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर अपने पुराने रूप में फैंसे के चेहरे पर खुशी वापस लौटा दी। हालांकि उनकी तूफानी बैटिंग अर्धशतकीय पारी के बावजदू सचिन अपनी को जीत दिलाने में नाकाम रहे और उनकी टीम वार्न वारियर्स से तीनों मुकाबले हार गई।

सचिन ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए वहीं वार्न वारियर्स ने 1 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज की। आखिरी ओवर की फेंक रहे वीरेंद्र सहवाग 5वीं गेंद पर शेनवार्न ने छक्का जड़कर जीत दिलाई।