Highest ODI Scores for India in Lost matches: सचिन तेंदुलकर वो भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे तो वहीं रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में भारत के लिए तीन दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम पर वनडे प्रारूप में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन जिन वनडे मैचों में भारत को हार मिली उनमें सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। इस लिस्ट में सचिन के साथ लिस्ट में रोहित शर्मा और शिखर धवन भी मौजूद हैं।

हारे हुए वनडे मैच में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर सचिन तेंदुलकर के नाम

सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से हारे हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऐसा साल 2009 में किया था। तेंदुलकर ने उस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया को उस मैच में हार मिली थी। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के ठीक बाद जो नाम आता है वो हैं रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नाबाद 171 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया को उस मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इस सूची में तीसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा ही हैं जिन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी, लेकिन उस मुकाबले में भारत को हार मिली थी। लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर फिर से सचिन तेंदुलकर ही हैं जिन्होंने साल 2000 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 146 रन जबकि साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर शिखर धवन, तेंदुलकर के साथ हैं जिन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उस मैच में भारत को हार मिली थी।

हारे हुए मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

175 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2009)
171* – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)
150 – रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)
146 – सचिन तेंदुलकर बनाम जिम्बाब्वे (2000)
143 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
143 – शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)