Sachin Tendulkar On Arjun Tendulkar : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) डेब्यू मैच में शतक जड़ने पर कहा कि हर पिता चाहता है कि वह अपने बेटे के नाम से पहचाना जाए। सचिन ने इस मौके पर अपने पिता रमेश तेंदुलकर को भी याद किया।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

सचिन तेंदुलकर से एक कार्यक्रम में अर्जुन तेंदुलकर के रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने को लेकर सवाल पूछा गया था। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी राजस्थान (Rajasthan) के खिलाफ शतक जड़कर पिता की राह पर चले। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि मेरे पिता एक बात शेयर की थी, वही मैं हमेशा अर्जुन से कहता हूं।

सचिन तेंदुलकर ने बेटे के शतक जड़ने के बाद दी प्रतिक्रिया (Sachin Tendulkar reacts after son’s century)

गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इस पर सचिन ने इंफोसिस के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे एक बात याद आती है कि जो मेरे पिता ने मुझसे शेयर की थी। जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू ही किया था, तभी उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि ये सचिन के पिता जी हैं। पिता जी से पूछा गया कि ऐसा सुनकर आपको कैसा लगा कि ये सचिन तेंदुलकर के पिता हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि यह उनके जीवन के सबसे बड़े पलों में से एक हैं।’ इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने गहरी सांस लेते हुए कहा, ‘इसलिए बहुत खुशी होती है। जब आपका बेटा कामयाबी हासिल करता है।’

सचिन ने आगे अर्जुन को लेकर कहा, ‘मुझे पता है कि एक क्रिकेटर का बेटा होने पर कितना दबाव रहता है। मैं हमेशा मीडिया से भी कहता रहता हूं कि उसे क्रिकेट से प्यार करने देना चाहिए। जबकि उस पर उसके पिता का दबाव नहीं होना चाहिए। मैं भी उसे आजादी से क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूं। हमेशा कोशिश यही रहती है कि वह कोई अतिरिक्त प्रेशर ना ले।’

मैच का हाल (Match Status)

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोवा के तरफ से सुयश प्रभुदेसाई ने 212 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने 207 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। गोवा ने 547 पर 9 विकेट गंवाकर पारी को घोषित कर दिया। वहीं गोवा के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्जुन 2 विकेट चटका चुके हैं। राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए हैं।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 15-12-2022 at 18:26 IST