Cricketer’s Jersey Retired : क्रिकेट ने सर डॉन ब्रेडमैन से लेकर विराट कोहली तक कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। फैंस के लिए ये खिलाड़ी किसी भगवान से कम नहीं होते। खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लेते हैं। यही कारण है कि इन खिलाड़ियों जुड़ी चीजें भी उनकी तरह खास हो जाती हैं और उनकी यादें समेट लेती हैं।
किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका जर्सी काफी अहमियत रखता है। ऐसे में हम आज बात करेंगे ऐसे क्रिकेटरों की जिनकी जर्सी रिटायर हो चुकी है। यानी वो जिस नंबर का जर्सी पहनते थे वो कोई नहीं पहनता। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल तीन खिलाड़ियों के साथ हुआ है। इनमें से एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं।
सचिन तेंदुलकर- दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और शतक लगाने समेत बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार सचिन की जर्सी नंबर को कौन भूल सकता है। साल 2013 में उन्होंने संन्यास ले लिया था। इसके कुछ साल बाद शार्दुल ठाकुर इस नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे। इसपर प्रशंसकों ने काफी बवाल काटा था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जर्सी रिटायर कर दी। टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी नंबर 10 की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं उतरता।
फिल ह्यूज – दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज को कौन भूल सकता है। साल 2014 में एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान सीन एबट की गेंद उनके सिर पर लगी थी और उनकी मौत हो गई थी। गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। महज 25 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। इसके बाद उनके सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जर्सी नंबर 64 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया। कोई भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी को पहनकर मैदान पर नहीं उतरेगा।
पारस खड़का – पारस खड़का का नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा। इसका कारण है कि वह ऐसी टीम से खेलते थे, जो आईसीसी की पर्मानेंट सदस्य नहीं है। वह नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते थे और साल 2021 में उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया। वह टीम के कप्तान थे। नेपाल क्रिकेट टीम के लिए उनके योगदान के ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने उनकी जर्सी नंबर 77 को रिटायर कर दिया।