सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उनके नाम टेस्ट मैच में 51 और वनडे में 49 टेस्ट शतक हैं। सचिन ने इस रिकॉर्ड की नींव 29 साल पहले आज ही के दिन डाली थी। उन्होंने 14 जुलाई 1990 को इंग्लैंड में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। उस समय सचिन की उम्र 17 साल 107 दिन थी।

सचिन ने शतक लगाते ही इतिहास रच दिया था। वे सबसे कम उम्र टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। उनके इसी शतक की बदौलत टीम इंडिया वह टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही थी। सचिन ने जब पहला शतक लगाया था, तब वे सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे।

सचिन को अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए 14 पारियों खेलनी पड़ी थीं। हालांकि, अगली 14 पारियों में उनके टेस्ट शतकों की संख्या 4 हो चुकी थी। सचिन ने अपने पहले टेस्ट शतक के 15 साल बाद यानी 10 दिसंबर 2005 को एक और इतिहास रचा था। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। सचिन ने हमवतन और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था।

सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 248* रन है। सचिन ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में मैच खेलकर टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 15 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

[bc_video video_id=”6061528144001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट 14 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मैच की पहली पारी में सचिन 74 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने यह मैच पारी और 126 रन से जीता था, इसलिए सचिन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।