मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने लेफ्ट हैंडर्स डे पर यह वीडियो शेयर किया। वह स्कूल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। बाए हाथ से बल्लेबाजी करते वक्त उन्हें ऑन साइड में बेहतरीन शॉट लगाते देखा जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर का बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगों ने बड़ा मजेदार कमेंट किया है। आफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक फैन ने कमेंट करके कहा कि अकड़ देख रहे हो जैसे कि गॉड ऑफ क्रिकेट हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा गॉड ऑफ क्रिकेट कुछ भी कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्रिकेट में कहा गया है फॉर्म इज टेंपररी बट क्लास इज पर्मानेंट और यह इसका शानादर उदाहरण है। एक अन्य यूजर ने लिखा सचिन सर का लप्पू सा शॉट।
सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। नीचे इसका वीडियो देख सकते हैं। सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाज के तौर पर होती। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सबसे रन बनाने, सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे ज्यादा शतक लगाने से लेकर कई रिकॉर्ड उनके नाम है।
सचिन तेंदुलकर का करियर
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 मैच खेले हैं। इस दौरान 329 पारी में 53.8 के औसत से 15921 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच की 452 पारियों में 44.8 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक का रिकॉर्ड है।