Most runs in the Asia continent across all formats: क्रिकेट खेलने वाले एशियाई देशों में एक से बढ़कर एक शानदार क्रिकेटर हुए हैं और मौजूदा वक्त में भी कई बेहतरीन प्लेयर्स सभी टीमों में मौजूद हैं। इन क्रिकेटर्स ने कई कमाल की उपलब्धियां अपने क्रिकेट करियर के दौरान हासिल किए हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है, लेकिन बात अगर एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा रन बनाने की हो तो वो यहां पर भी पहले स्थान पर हैं।
सचिन ने एशियाई महाद्वीप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि तीन श्रीलंका के खिलाड़ी हैं। वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने एशियाई महाद्वीप में क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर इस सूची में 21,741 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 18,423 रन बनाए थे। सचिन ने ये कमाल 475 जबकि संगकार ने इतने रन 410 पारियों में किया था।
एशियाई महाद्वीप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो बल्लेबाज तीसरे नंबर पर हैं वो भी श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 439 पारियों में 17,386 रन बनाए थे। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने एशियाई धरती पर 328 पारियों में 15,776 रन बनाए थे। टॉप 5 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 398 पारियों में 13,757 रन बनाए थे।
एशियाई महाद्वीप पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 21,741 रन
कुमार संगकारा- 18,423 रन
महेला जयवर्धने- 17,386 रन
विराट कोहली- 15,776 रन
सनथ जयसूर्या- 13,757 रन