इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वैसे तो मैदान पर हर शॉट लगाने के लिए मशहूर थे और उनकी बल्लेबाजी का अंदाज देखते ही बनता था, लेकिन आमतौर पर हर क्रिकेट फैंस का यही मानना है कि वो स्ट्रेट ड्राइव सबसे बेहतरीन लगाते थे। हालांकि आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि स्ट्रेट ड्राइव लगाने में माहिर सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा अपर कट लगाने में मजा आता था और ये उनका फेवरेट शॉट है।

स्ट्रेट ड्राइव नहीं अपर कट है सचिन का फेवरेट शॉट

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाल और जबाव के एक सेशन के अपने क्रिकेट करियर से जुड़े कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसके बारे में बहुत कम फैंस जानते होंगे। उनसे पूछा गया कि क्रिकेट में आपका फेवरेट शॉट कौन सा है तो उन्होंने चौंकाने वाला जबाव दिया।

उनके सामने स्ट्रेट ड्राइव और अपर कट का ऑप्शन रखा गया जिसमें उन्होंने अपर कट को चुना और ये काफी हैरान करने वाला था। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर जो अपर कट लगाया था उसे शायद ही क्रिकेट फैंस कभी भूल सकते हैं।

धोनी के होमग्राउंड को बताया पसंदीदा मैदान

आईपीएल में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और उनका होमग्राउंड चेपक है। जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि वानखेड़े को छोड़कर भारत में कौन सा मैदान आपका सबसे पसंदीदा है तो उन्होंने चेपक मैदान का नाम लिया। सचिन तेंदुलकर का चेपक के साथ कुछ खास नाता है और उन्होंने इस मैदान पर अन्य भारतीय मैदानों के मुकाबले सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।

चेपक मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 9 टेस्ट मैचों में 87.80 की औसत से 876 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 5 टेस्ट शतक भी लगाए हैं साथ ही उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल शतक भारत में इसी मैदान पर लगाया था। उन्होंने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इसी मैदान पर 296 गेंदों का सामना करते हुए 165 रन बनाए थे।