अंगूठा चोटिल होने के कारण शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका है। हालांकि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इस भारतीय ओपनर के जल्दी ठीक होने और फिर से सफल वापसी का पूरा भरोसा है। धवन को 9 जून को ऑस्टेलिया के खिलाफ मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी। हालांकि, धवन ने दर्द सहते हुए भी भारत के लिए शतक जड़ा था। भारत ने धवन की शतकीय पारी की मदद से उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया था।

शुरुआत में धवन को तीन हफ्ते के लिए बाहर किया गया था, लेकिन 19 जून को वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। शुरुआत में पता चला था कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि चोट उनके हाथ के पीछे वाले हिस्से पर है। सचिन ने ट्वीट किया, ‘तुम्हारी पीड़ा महसूस कर सकता हूं। तुम अच्छा खेल रहे थे। ऐसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में चोटिल होना दुखद है। मुझे विश्वास है कि तुम पहले की तरह मजबूत होकर वापसी करोगे।’

 

 

धवन की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऋषभ पंत को रिप्लेस किया है। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अपने पहले टेस्ट दौरे पर शतक जमाया था। सचिन ने धवन का विकल्प चुने जाने पर ऋषभ को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऋषभ तुम अच्छा खेल रहे हो। खुद को साबित करने के लिए इससे अच्छा प्लेटफॉर्म तुम्हें नहीं मिल सकता है। गुड लक।’ वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान से है। दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी टीम इंडिया इस सीजन में अब तक अजेय है।