Sachin Tendulkar Shares WhatsApp Video: सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारत की बेटी मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाती दिख रही है। सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कल ही तो ऑक्शन हुआ… और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। तुम्हारी बल्लेबाजी को देखकर बहुत मजा आया।’
सचिन ने अपने वीडियो को #CricketTwitter #WPL और @wplt20 पर भी टैग किया। सचिन ने ट्वीट में यह भी बताया है कि यह वीडियो उन्हें वॉट्सएप के जरिए मिला है। सचिन द्वारा ट्विटर पर शेयर करने के बाद यह वीडियो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। लोग शॉट लगाने वाली लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
किसी ने लिखा कि यह SKY (सूर्कुमार यादव) के फीमेल वर्जन की तरह दिखती हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो राजस्थान के बाड़मेर में शूट किया गया है। एक यूजर ने लिखा, याद आते हैं वे दिन जब हम खेला करते थे। हमारा बल्ला तो केवल लेग-साइड पर चलता था। नीचे आप भी वीडियो में बेटी को मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए देख सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में एक क्षेत्ररक्षक गेंद को रोकने के लिए फुटबॉलर बन गया था। सचिन तेंदुलकर ने उस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा था, जब ऐसा व्यक्ति जो फुटबॉल खेलना भी जानता हो, क्रिकेट खेलता है तो ऐसा ही होता है। वह वीडियो कर्नाटक के बेलगाम में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मैच का था। मैच में फील्डिंग करने वाले प्लेयर ने सबका दिल जीत लिया था। आप भी नीचे उस वीडियो को देख सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने जिस ट्विटर यूजर का वीडियो रिट्वीट किया था, वह भी खुशी से फूला नहीं समाया। उसने सचिन के रिट्वीट पर लिखा, ट्विटर जीवन सफल। इसके बाद उसने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की। यूजर ने बताया कि फील्डर का नाम किरण तारलेकर है। किरण बेलगाम के रहने वाले हैं। टूर्नामेंट का नाम श्री चासक 2023 है।
4 से 26 मार्च तक खेला जाना है WPL
बता दें कि वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के लिए 13 फरवरी को हुई नीलामी में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना 3.4 करोड़ रुपए में बिकीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। वह इस लीग की संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। स्मृति मंधाना के अलावा अन्य 10 भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजीस ने एक करोड़ से अधिक की सफल बोली लगाई। वुमन्स प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक खेली जानी है।