सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल के बीच अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को भी लगता है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। इस मामले में शुभमन और सारा की ओर से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है। दोनों के परिजन भी इस मुद्दे पर शांत हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग दोनों के बीच अफेयर की खबरों को हवा देने में नहीं चूकते हैं। ऐसा ही 7 जुलाई 2021 को भी हुआ।

सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह किसी रेस्टोरेंट में बैठी दिख रही हैं। वह ब्लैक और व्हाइट कलर की स्कीवी पहने हुए हैं। उन्होंने पोनीटेल (Ponytail) बना रखी है। वह टुढ्डी पर हाथ रखे हुए हैं और किसी को निहार रही हैं। सारा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘अरे सीरी, मेरा खाना कहां हैं?’ सारा की यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। उनकी इस पोस्ट पर अब तक 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। इन कमेंट्स बहुत से लोगों ने उनके लुक्स की तारीफ की है। वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है, जिन्होंने उनके और शुभमन गिल के बीच रिश्ते को लेकर कमेंट्स किए।

पंजाबी, सूफी और कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दे चुकीं हर्शदीप कौर ने भी सारा की पोस्ट पर कमेंट किया है। harshdeepkaurmusic ने लिखा, ‘तुम्हारी पोनीटेल का स्टाइल मदहोश कर देने वाला है।’ उनके इस कमेंट पर भी कई लोगों ने कमेंट किए। iamrahuljoshi ने लिखा, ‘शुभमन गिल आ गया।’ mashud.__ ने लिखा, ‘यह उनकी पोनीटेल नहीं है।’ moolchandani_sahab_ji ने लिखा, ‘शुभमन गिल इनसे पूछिए कि ये कैसी लग रही हैं?’

यह भी पढ़ें: पत्नी से 6 साल छोटे हैं सचिन, इन क्रिकेटर्स का तो अपने पार्टनर से है 18 साल तक का अंतर

a.b.h.i_.01 ने लिखा, ‘शुभमन गिल के घर में खाना है।’ thebeastkhan ने लिखा, ‘सीरी कह रही है कि तुम्हारा खाना कुछ देर में शुभमन गिल सर्व करेगा।’ verma.aryan358 ने लिखा, ‘तुम गिल से क्यों नहीं पूछती।’ imakhil97 ने लिखा, ‘शुभमन गिल को फोन करो वह खाना डिलीवर करेगा।’ aig_rishabh2219 ने लिखा, ‘शुभमन के पास।’ khushi_.pandey ने लिखा, ‘शुभमन गिल के घर पर है दीदी खाना।’

spandan_das08 ने लिखा, ‘इंग्लैंड गया है… टेस्ट सीरीज के लिए।’ sumitpandey3645 ने लिखा, ‘शुभमन गिल वापस आ रहा है।’ ashish_vats799 ने लिखा, ‘गिल ला रहा है।’ ashish._.1807 ने लिखा, ‘गिल को देख रही हैं।’

mohd_tufail_66 ने लिखा, ‘सारा आपका खाना शुभमन गिल है।’ aviralyadavinsta ने लिखा, ‘शुभमन गिल के साथ उसके घर पर।’ pr_avin8495 ने लिखा, ‘गिल जी खा गए जी।’ pratik_saraf609 ने लिखा, ‘आप अद्भुत लग रही हैं।’ sonuholic_akshu ने लिखा, ‘सारा बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि वह मुंबई और लंदन में रहती हैं। शुभमन गिल भी इंग्लैंड में हैं।