भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने शनिवार (27 मार्च) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं। इस कारण वे पॉजिटिव पाए गए हैं। तेंदुलकर के परिवार के अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सचिन के जल्द ठीक होने के लिए सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दुआ की है।

सचिन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं।’’ सचिन भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच में खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम पिछले सप्ताह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में चैंपियन बनी थी। तेंदुलकर ने टूर्नामेंट के 7 मैचों की 7 पारियों में 38.83 की औसत से 233 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.69 का रहा था। सचिन ने 34 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल मुकाबले में तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था।