साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग एसए 20 (SA20,2024)में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स इस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने मंगलवार (6 फरवरी) को क्वालीफायर-1 में लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) को हराकर फाइनल में जगह बना ली। काव्या मारन की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछली बार वह चैंपियन बनी थी।

डरबन में खेले गए क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए। 158 रन के टारगेट के जवाब मे डरबन सुपर जायंट्स की टीम 19.3 ओवर में 106 रन पर आउट हो गई। ओटनील बार्टमैन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मार्को यानसेन ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए।

सनराइजर्स इस्टर्न कैप की बल्लेबाजी

सनराइजर्स इस्टर्न कैप के लिए इंग्लैंड के डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करान ने 30 और ओपनर जॉर्डन हरमन ने 21 रन बनाए। बाकी की बल्लेबाजी विफल रही। ट्रिस्टन स्टब्स 14 और पैट्रिक क्रुगर 11 रन बनाकर आउट हुए। 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। डरबन सुपर जायंट्स के लिए केशव महाराज और जूनियर डाला ने 2-2 विकेट लिए। नवीन उल हक और ड्वेन प्रीटोरियस ने 1-1 विकेट लिए।

डरबन सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी

डरबन सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी की बात करें वियान मूल्डर ने 38 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 23 और क्विंटन डीकॉक ने 20 रन बनाए। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। ओपनर मैथ्यू ब्रीत्जके 3 और टोनी डी जोर्जी 2 रन बनाकर आउट हुए। जेजे स्मट्स खाता नहीं खेल पाए। ड्वेन प्रीटोरियस 7, केशव महाराज 1, जूनियर डाला 3 और नवीन उल हक 2 रन बनाकर आउट हुए। रीस टॉप्ले बगैर खाता खोले नाबाद रहे।

पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एलिमिनेटर

सनराइजर्स के लिए बार्टमैन और यानसेन ने 4-4 विकेट लिए। इसके अलावा लियाम डॉसन ने 2 विकेट लिए। पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच बुधवार (7 फरवरी) को एलिमिनेटर खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम 8 फरवरी को डरबन सुपरजायंट्स से क्वालीफायर 2 खेलेगी। वह मैच जीतने वाली टीम 10 फरवरी को सनराइजर्स इस्टर्न कैप से फाइनल खेलेगी।