श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में इतिहास रच दिया। इस टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाए और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस टीम की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने 100 रन, वेन डेर डुसेन ने 108 रन जबकि एडन मार्करम ने 106 रन की पारी खेली। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार किसी एक पारी में तीन शतक लगे और यह कमाल प्रोटियाज ने किया।
साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज था और इस टीम ने साल 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका इस टीम से आगे निकल गई है। वहीं भारत की बात करें तो इस टीम का वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर 413 रन रहा है जो इस टीम ने साल 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमुडा के खिलाफ बनाया था।
एकदिवसीय विश्व कप में टीम का सर्वोच्च स्कोर
428/5 – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
417/6 – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015
413/5 – भारत बनाम बरमुडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
411/4 – दक्षिण बनाम आयरलैंड, कैनबरा 2015
408/5 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015
वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने तीसरी बार बनाया 400 प्लस स्कोर
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका की टीम ने तीसरा बार 400 प्लस स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। साउथ अफ्रीका ने यह कमाल 2015 में दो बार जबकि इस साल यानी 2023 में एक बार किया। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार ऐसा किया था। भारत ने साल 2007 में जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।