वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने काफी अच्छी पारी खेली और उन्होंने इस मैच में 84 गेंदों पर 100 रन बनाए। यही नहीं उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों पर पूरा किया और दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी भी वेन डेर डुसेन के साथ मिलकर कर डाली। डीकॉक के वनडे करियर का यह 18वां शतक रहा और इस सेंचुरी के दम पर उन्होंने जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईसीसी इवेंट में यह डीकॉक की सबसे बड़ी पारी भी रही।

आईसीसी इवेंट में डीकॉक ने खेली सबसे बड़ी पारी

क्विंटन डीकॉक ने आईसीसी इवेंट की अपनी सबसे बड़ी पारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेली। उन्होंने इस मैच में 100 रन बनाए। इससे पहले आईसीसी इवेंट में उनकी सबसे बड़ी पारी श्रीलंका के खिलाफ ही थी जो उन्होंने साल 2015 में खेली थी और वह नाबाद 78 रन की थी।

ICC इवेंट में डीकॉक की सबसे बड़ी पारी

100 रन – बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
78*रन – बनाम श्रीलंका, सिडनी 2015
68 रन – बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2019
68 रन- बनाम अफगानिस्तान, कार्डिफ 2019

डीकॉक ने तोड़ा जैक कैलिस का रिकॉर्ड

क्विंटन डीकॉक ने अपने वनडे करियर का 18वां शतक इस मैच में लगाया और साउथ अफ्रीका की तरफ से वह अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इससे पहले कुल 17 शतक लगाए थे। इस टीम की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड हाशिल अमला के नाम पर है जिन्होंने कुल 27 शतक लगाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे शतक
27- हाशिम अमला
25- एबी डिविलियर्स
21 – हर्शल गिब्स
18 – क्विंटन डी कॉक
17 – जैक कैलिस

डीकॉक और डुसेन ने की श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

डीकॉक ने इस मैच में 100 रन बनाए तो वहीं डुसेन ने भी 108 रन की पारी खेली और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी हुई। वनड में श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की तरफ से किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई और इन दोनों बल्लेबाजों ने हाशिल अमला और डीकॉक की ही रिकॉर्ड तोड़ा जो दोनों ने साल 2017 में सेंचुरियन में बनाया था और 187 रन की साझेदारी की थी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए )

204 रन – डी कॉक और वेन डेर डुसेन, दिल्ली 2023
187रन – हाशिम अमला और डीकॉक, सेंचुरियन 2017
186 रन – एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ, जे’बर्ग 2012
175* रन – हाशिम अमला और डु प्लेसिस, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2019
172* रन – हर्शल गिब्स और जैक कैलिस, किम्बर्ली 2002