South Africa vs Pakistan 2nd test match: पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। पहली पारी में शान मसूद 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कप्तानी पारी खेली और कमाल कर दिया। वो साउथ अफ्रीका में टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान भी बने।
शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया पहला टेस्ट शतक
35 साल के शान मसूद ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाने में सफलता हासिल की जबकि ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा शतक रहा। उन्होंने केपटाउन में दूसरी पारी में अपना शतक 159 गेंदों पर पूरा किया। अपनी 100 रन की पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए और उन्होंने अपना शतक भी चौके के साथ ही पूरा किया। खबर लिखे जाने तक वो शतक लगाकर खेल रहे थे। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ शान मसूद का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इसके अलावा शान मसूद साउथ अफ्रीका में टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान भी बने।
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई कप्तान
1997 – सचिन तेंदुलकर
2018 – विराट कोहली</p>
2021 – दिमुथ करुणारत्ने
2025 – शान मसूद
दूसरी पारी में शान मसूद ने पहले विकेट के लिए बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की। दूसरी पारी में बाबर आजम ने 10 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली, लेकिन अपने शतक से चूक गए। बाबर आजम को दूसरी पारी में मार्को यानसेन ने कैच आउट करवा दिया। बाबर आजम ने पहली पारी में 58 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 206 रन बना लिए थे और अब भी 215 रन पीछे थी। पाकिस्तान को इस मैच में साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन दिया था।