South Africa vs Pakistan 2nd test match: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 615 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई थी और उसे फिर प्रोटियाज ने फॉलोऑन खेलने के लिए दे दिया।
टेस्ट में एक ही दिन में बाहर ने दो बार खेली 50 प्लस की पारी
इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे बड़ी पारी खेली थी और 58 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन जब दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करने उतरे तब भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। बाबर ने इस मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 58 रन बनाए और फिर तीसरे दिन ही दूसरी पारी में फिर से 50 प्लस की पारी खेली। अब एक ही दिन में दो बार टेस्ट में 50 प्लस की पारी खेलने वाले वो पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए। दूसरी पारी में उन्होंने 81 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए।
टेस्ट के एक ही दिन में दो बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बाबर पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, लेकिन ओवरऑल टेस्ट में ये कमाल करने वाले वो दुनिया के पांचवें बैटर बन गए। बाबर आजम से पहले ऐसा कमाल क्लाइड वॉलकॉट, इयान बॉथम, अल्वीरो पीटरसन और शिखर धवन कर चुके हैं। अब बाबर आजम आजम इन खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
टेस्ट मैचों में एक ही दिन में दो बार 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
बाबर आजम – (58 और 81) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2025
क्लाइड वॉलकॉट – (155 और 110) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1955
इयान बॉथम – (50 और 149) बनाम भारत, 1982
अल्वीरो पीटरसन – (182 और 100) बनाम इंग्लैंड, 2012
शिखर धवन – (187 और 50) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013