SA vs BAN ICC World Cup 2023: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड 2023 का 23वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 283 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। महमूदुल्लाह ने सबसे अधिक 111 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। यान्सेन, विलियम्स और रबाडा को 2-2 विकेट मिले। 1 विकेट केशव महाराज को मिला। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। क्विंटन डिकॉक के शतक (174 रन, 140 गेंद) और एडेन मार्कराम (60 रन, 69 गेंद), हेनरिक क्लासेन (90 रन, 49 गेंद) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 2, जबकि शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

South Africa 
382/5 (50.0)

vs

Bangladesh  
233 (46.4)

Match Ended ( Day – Match 23 )
South Africa beat Bangladesh by 149 runs

Live Updates

World Cup 2023, South Africa vs Bangladesh: बांग्लादेश पर 149 रन से मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।

13:40 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

इस मैच में टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की कमान नहीं संभाल रहे हैं। उनकी जगह एडेन मार्कराम के हाथों में कमान है। उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। बांग्लादेश की टीम में उसके नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हो गई है। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है।

13:26 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 4 में से बांग्लादेश ने जीते 3 वनडे मैच

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच अक्सर मैच नहीं होते हैं, लेकिन पिछले चार में से तीन वनडे में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है। साल 2019 विश्व कप में भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड के द ओवल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

13:23 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: थोड़ी देर में टॉस

थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। साउथ अफ्रीका ने वानखेड़े स्टेडियम में ही अपना पिछला मैच खेला था और इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 399/7 का विशाल स्कोर बनाया था। 229 रनों के बड़े अंतर से वह मैच जीतने के बाद उनकी निगाहें एक और बड़ी जीत पर होंगी।

13:15 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: महमूदुल्लाह को बल्लेबाजी में ऊपर भेजा जा सकता है

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तंजीद हसन और लिटन दास लय में हैं। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। बांग्लादेश के बल्लेबाजों में हालांकि बड़ा स्कोर बनाने के जज्बे की कमी दिखी है। भारत के खिलाफ 46 रन बनाने वाले अनुभवी महमूदुल्लाह को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है।

13:08 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश के लिए शाकिब की चोट चिंता का सबब

बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब की चोट चिंता का सबब है, क्योंकि उन्होंने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की। इस अनुभवी दिग्गज को 13 अक्टूबर को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। तब से वह अंतिम एकादश से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था।

13:02 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ लय हासिल कर पाएंगे डेविड मिलर?

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो मध्यक्रम में एडेन मार्कराम और रासी वैन डेर डुसेन एक मजबूत जोड़ी बनाते हैं। डेविड मिलर अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से वह भी लय हासिल करना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ शतकवीर हेनरिक क्लासेन बांग्लादेश के खिलाफ और बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे।

13:01 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: ये है बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शांतो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

13:00 (IST) 24 Oct 2023
SA vs BAN Live Score: ये है साउथ अफ्रीका का फुल स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।

साउथ अफ्रीका ने विश्व कप 2023 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन से अधिक के अंतर से जीत दर्ज की, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ उसे चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हराया और अपने अभियान को पटरी पर लाने में सफल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन टीम 399 रन बनाने में सफल रही। डिकॉक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के प्रतिनिधित्व के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पर काफी क्रिकेट खेला है और वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने इस अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे। टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। अगर वह वापसी करेंगे तो पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले रीजा हेंड्रिक्स को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ेगा।