बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नौ विकेट से जीतकर पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में साउथ अफ्रीका को हराया। 2-1 से यह सीरीज अपने नाम कर बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास भी रचा। गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम को बुरी तरह यहां से हारकर जाना पड़ा था।
तीसरे एकदिवसीय की बात करें तो बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 154 रन पर आउट करके लक्ष्य 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए कप्तान तमीम इकबाल ने नाबाद 87 रन बनाए । इससे पहले तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए थे । साउथ अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने सर्वाधिक 39 रन बनाए थे।
मेहमान टीम के लिए तमीम इकबाल और लिट्टन दास ने पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े थे। बांग्लादेश ने इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से मात दी थी। इस सीरीज में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की 2023 विश्व कप में सीधे प्रवेश की कोशिशों को भी झटका लगा है। दरअसल अफ्रीका अब वर्ल्ड सुपर सीरीज के टेबल में 9वें पायदान पर आ गई है।
वर्ल्ड सुपर सीरीज में बांग्लादेश टॉप पर
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका इस सीरीज में हार के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 9वें पायदान पर खिसक गई है। इस लीग की टॉप-8 टीमों (भारत समेत) को भारत में ही होने वाले 2023 के वनडे विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा। भारत मेजबान देश है तो उसका खेलना तय है। बाकी सात टीमें अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई करेंगी।
इसके अलावा बाकी दो टीमों का चयन साल 2023 में जिम्बाब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर से होगा। इस टेबल में अभी 120 अंकों के साथ बांग्लादेश टॉप पर है। इसके बाद इंग्लैंड (95 पॉइंट्स) दूसरे, इंडिया (79 पॉइंट्स) तीसरे, अफगानिस्तान (70 पॉइंट्स) चौथे, आयरलैंड (68 पॉइंट्स) 5वें, श्रीलंका (62 पॉइंट्स) छठे, ऑस्ट्रेलिया (60 पॉइंट्स) 7वें और वेस्टइंडीज (50 पॉइंट्स) 8वें पायदान पर है।
पाकिस्तान की टीम सबसे आश्चर्यजनक 10वें स्थान पर साउथ अफ्रीका से भी नीचे है। पाकिस्तान के कुल 40 अंक हैं। इसके अलावा 2015 वर्ल्ड कप की रनर अप न्यूजीलैंड 12वें पायदान पर जिम्बाब्वे (11वें) से भी नीचे है। हालांकि अभी कीवी टीम ने वर्ल्ड सुपर सीरीज में सिर्फ तीन वनडे खेले हैं और तीनों उसने जीते भी हैं। नीदरलैंड्स टॉप-13 की इस सूची में आखिरी यानी 13वें स्थान पर है।
