साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गजब की लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए पहले मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और अपना यही फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे लीग मैच में भी जारी रखा।
डीकॉक की लय को कंगारू गेंदबाज भी नहीं तोड़ पाए और उन्होंने इस टीम के खिलाफ भी शतक लगाने में सफलता हासिल की। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा डीकॉक वनडे वर्ल्ड कप के लगातार दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। इससे पहले साल 2011 में एबी डिविलियर्स ने ऐसा कमाल प्रोटियाज के लिए किया था।
डीकॉक ने लगाया वनडे करियर का 19वां शतक
डीकॉक ने इस मुकाबले में कंगारू टीम के खिलाफ 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए साथ ही पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 19वां शतक रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ यह उनका तीसरा वनडे शतक रहा। इस मैच में डीकॉक ने 106 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए।
डीकॉक ने कप्तान तेंबा बावुमा के साथ की शतकीय साझेदारी
क्विंटन डीकॉक ने इस मैच में टीम के कप्तान तेंबा बावुमा के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 118 गेंदों पर 108 रन की पार्टनरशिप हुई और साउथ अफ्रीका की तरफ से वर्ल्ड कप में यह तीसरी शतकीय साझेदारी भी रही।
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी
160 रन – एबी डिविलियर्स और जी स्मिथ, बैसेटेरे 2007
151 रन – एफ डु प्लेसिस और आर वैन डेर डुसेन, मैनचेस्टर 2019
108 रन – तेंबा बावुमा एवं क्विंटन डीकॉक, लखनऊ 2023