South Africa vs Australia Semi Final World Cup 2023 Playing 11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों का 2 बार पहले भी सेमीफाइनल में आमना-सामन हो चुका है। 1999 में मैच टाई रहा था। सुपर सिक्स में आगे रहने की वजह से कंगारू टीम फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा 2007 में प्रोटियाज को हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था। दोनों टीमें 9 में से 7-7 मैच जीतीं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर। शुरुआती 2 मैच हारने के बाद कंगारू टीम ने लगातार 7 मैच जीतकर दिखाया कि वह 5 बार की चैंपियन क्यों है।
ग्लेन मैक्सवेल की वापसी तय
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उन्हें क्रैम्प आया था और वह पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ वह नहीं खेले थे। वह सेमीफाइनल में वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में मार्कस स्टोइनिस या सीन एबट में से किसी एक बाहर बैठना होगा। एबट के बाहर बैठने की संभावना ज्यादा है। वह मैक्सवेल की जगह टीम में आए थे।
मार्को यानसेन की वापसी की संभावना
साउथ अफ्रीका की टीम में भी बदलाव देखने को मिला सकता है। मार्को यानसेन के वापस आने की संभावना है। एंडिले फेहलुकवायो को बाहर बैठना पड़ेगा । तबरेज शम्सी को भी गेराल्ड कोएत्जी की जगह मौका मिल सकता है। हालांकि कोएत्जी 18 विकेट लेकर किसी भी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हैं।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रासी वेन डेर डुसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।