SA vs AUS Semi-Final Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपने छठे खिताब की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी वहीं साउथ अफ्रीका चोकर्स के टैग को हटाना चाहेगा। इन दोनों के बीच ये अहम मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।

पिचों को लेकर चल रहा है विवाद

विश्व कप मुकाबलों के दौरान भारत में पिच के स्तर को लेकर विवाद होता रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बुधवार को कहा कि उन्हें आईसीसी पर भरोसा है और उनकी टीम को इस मामले में टूर्नामेंट में अब तक किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

काली मिट्टी से बनी है इडन गार्डन की पिच

ईडन गार्डन्स में गुरुवार के सेमीफाइनल के लिए प्रस्तावित पिच पर भी विश्व कप का मैच खेला जायेगा। इस पिच पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के ग्रुप चरण का मैच खेला गया था। इडन की सभी पिचें काली मिट्टी से बनी हैं जिससे बाउंस मिलता है। यहां 35 वनडे मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 240 है। पहली पारी में में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। हालांकि शाम के समय तेज गेंदबाजों का भी फायदा होगा। यहां ओस की भी भूमिका नहीं होगी। कप्तान टॉस जीतकर चेज करना चाहेंगे।

बारिश की नहीं है संभावना

अगर मौसम की बात करें तो यहां मैच की शुरुआत में बारिश की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 23 डिग्री से 25 डिग्री के बीच बीच रहेगा। हालांकि शाम के समय बारिश की संभावना 30 से 60 प्रतिशत तक की है। मौसम विभाग के मुताबिक रात के साढ़े आठ बजे के पास बारिश हो सकती है।

बारिश हुई तो कैसे निकलेगा परिणाम

अगर बारिश होती है तो मैच रिजर्व डे (17 नवंबर) पर जाएगा। हालांकि रिजर्व डे बारिश की और ज्यादा संभावना है। अगर बारिश के कारण मैच के परिणाम के लिए जरूरी ओवर भी नहीं हो पाते हैं तो रैंकिंग के आधार ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल में भेजा जाएगा। साउथ अफ्रीका अंकतालिका में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रहा था।