टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में फैंस को निराश कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम बेहाल हो गई। टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला गलत फैसला हुआ। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो कि इस टूर्नामेंट में पहले कभी नहीं हुआ।

56 रन पर सिमटी अफगानी टीम

अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 11.5 ओवर में 56 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। टीम के लिए अजमातुल्लाह ओमरजाई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज पस्त हो गए। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 वहीं कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने झटके 2-2 विकेट लिए।

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का सबसे छोटा स्कोर

56 रन पर ऑलआउट का स्कोर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल मैच का सबसे छोटा स्कोर है। यही नहीं यह टी20 वर्ल्ड कप में फुल मेंबर टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इस मामले में सबसे आगे इंग्लैंड है जिसने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 रन बनाए थे।

अफगानिस्तान का सबसे छोटा स्कोर

यह अफगानिस्तान का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले यह टीम साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 72 रन बनाकर आउट हुई थी लेकिन आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। वहीं साल 2010 में वह साउथ अफ्रीका के 80 और 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 80 रन बनाकर आउट हुई। यह सभी स्कोर वर्ल्ड कप के मैच में बने हैं।

यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 72 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया था। वहीं साल 2010 में अफगानिस्तान को ही 80 रन पर और 2009 में स्कॉटलैंड को 81 रन बना समेट दिया था।