चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने तीन जून को महिला क्रिकेटर उत्कर्षा से शादी की थी। शादी के कारण ही ऋतुराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से हट गए थे। शादी के बाद ऋतुराज ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के साथ वापसी की। इस मैच में ऋतुराज अपनी पत्नी का जर्सी नंबर पहनकर उतरे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी
ऋतुराज गायकवाड़ इस लीग में पुणेरी बप्पा की ओर से खेलते हैं। गुरुवार को इस टीम का सामना कोल्हापुर टस्कर्स से था। टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 144 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ और पवन शाह की ओपनिंग साझेदारी के दम पर पुणेरी बप्पा की टीम ने मैच महज 14.1 ओवर में जीत लिया। गायकवाड़ शादी के बाद पहली बार मैदान पर उतरे 27 गेंदों में 64 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए।
पत्नी का जर्सी नंबर नजर आए ऋतुराज गायकवाड़
गायकवाड़ इस मैच अपने नियमित जर्सी नंबर के साथ नजर नहीं आए। ऋतुराज टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स में 31 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरते हैं जबकि गुरुवार को वह 13 नंबर की जर्सी पहनकर खेले। यह गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा का जर्सी नंबर हैं जो कि महाराष्ट्र की ओर से खेलती हैं।
चेन्नई को समर्पित की थी अपनी सगाई
ऋतुराज गायकवाड़ सबसे पहले उत्कर्षा के साथ आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान दिखाई दिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच जीतकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई। ऋतुराज ने अपनी सगाई चेन्नई के लोगों को समर्पित की थी। उन्होंने सगाई तो मराठी रीति रिवाज से की लेकिन यह जोड़ी दक्षिण भारतीय कपड़ों में नजर आई थी। गायकवाड़ ने बताया था कि चेन्नई का उनके जीवन बहुत महत्व है इसलिए उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया।