Vijay Hazare Trophy 2025-26: गोवा के खिलाफ महाराष्ट्र ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए और विरोधी टीम को जीत के लिए 250 रन का टारगेट दिया। इस मैच में ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेली जबकि अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन का पहला विकेट हासिल हुआ।
ऋतुराज ने बचाई टीम की इज्जत
इस मैच में गोवा के खिलाफ महाराष्ट्र की शुरुआत काफी खराब रही थी और इस टीम के पहले 6 विकेट सिर्फ 52 रन के स्कोर पर गिर गए थे। टीम के धाकड़ ओपनर पृथ्वी शॉ जहां एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बवाने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। सिद्धार्थ महात्रे भी 3 रन के स्कोर पर निपट गए, लेकिन कप्तान ऋतुराज के बल्ले से शतक ऐसा वक्त पर आया जब टीम को इसकी वाकई जरूरत थी।
कप्तान ऋतुराज 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए और उन्होंने 131 गेंदों पर नाबाद 134 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके भी लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 102.29 का रहा। इस सीजन में ये ऋतुराज गायकवाड़ का दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। महाराष्ट्र के लिए गोवा के खिलाफ विक्की ओस्तवाल ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 53 रन बनाए जबकि राजवर्धन हैंगरगेकर ने 19 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।
वैभव ने 110 गेंदों पर बनाए 206 रन, छक्के लगाने में भी नंबर 1; साथी ओपनर चौका जड़ने में रहा अव्वल
ये ऋतुराज गायकवाड़ का विजय हजारे में 15वां शतक रहा और वो अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अंकित बवाने के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। ऋतुराज ने अब तक 57 पारियों में 15 शतक लगाए हैं जबकि अंकित बवाने में अब तक 94 पारियों में 15 शतक जड़े हैं।
अर्जुन तेंदुलकर को मिला पहला विकेट
अर्जुन तेंदुलकर ने इस सीजन में अपना पहला विकेट लेने में सफलता हासिल की। इससे पहले खेले पिछले पिछले 5 मैचों में उन्होंने विकेट नहीं मिला था, लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पृथ्वी शॉ को आउट किया और सीजन का पहला विकेट लिए। अर्जुन ने इस मैच में 8 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया जबकि वासुकी कौशिक ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा धीरज गांवकर, दर्शन मिशाल और ललित यादव को एक-एक सफलता मिली।
