सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप डी के मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के दम पर बंगाल को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और निर्धारित 20 ओवर में इस टीम ने 6 विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए मिले 159 रन के टारगेट को महाराष्ट्र की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। महाराष्ट्र के कप्तान केदार जाधव ने भी टीम के लिए अच्छी पारी खेली और नाबाद रहे।

मैदान पर दिखा ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान

ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान बंगाल के खिलाफ मोहाली में देखने को मिला और उन्होंने शानदार 82 रन की पारी खेली। वह अपना शतक लगाने से जरूर चूक गए, लेकिन टीम की जीत में उनकी पारी में अहम योगदान रहा। इस मैच में ऋतुराज ने 22 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 40 गेंदों पर 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन तब तक उनकी टीम जीत की स्थिति में आ गई थी।

ऋतुराज के आउट होने के बाद कप्तान केदार जाधव ने 26 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। महाराष्ट्र के खिलाफ बंगाल की तरफ से सबसे बड़ी पारी इस मैच में रनजोत सिंह ने खेली और उन्होंने 31 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। वह इस मैच में एक रन से अर्दशतक लगाने से चूक गए। उनके अलावा इस मैच में कप्तान सुदीप घरामी ने भी अच्छी पारी खेली और 34 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। महाराष्ट्र की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।