चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आमतौर पर आपने शांत देखा होगा। वह धोनी की ही तरह ध्यान मैदान पर बड़े कूल नजर आते हैं। हालांकि गायकवाड़ ने सात समंदर पार बैठकर जब अपने खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होते देखा तो वह गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और सोशल मीडिया पर सारा गुबार निकाला।

ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान के लिए उठाई आवाज

i

i

गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट महाराष्ट की ओर से खेलते हैं। यह टीम रणजी में फिलहाल सर्विसेज के खिलाफ खेल रहे हैं। गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया में है ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में अंकित बावने टीम की कमान संभाल रहे हैं। सर्विसेज के खिलाफ मैच में बावने के विवादित तौर पर आउट होने से ही ऋतुराज नाराज थे।

अंकित बावने नहीं थे आउट

महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में सर्विसेज़ के खिलाफ सिर्फ 185 रन ही बना पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अंकित बावने ने बनाए। बावने अमित शुक्ला की गेंद पर आउट हुए। अंकित बावने का कैच स्लिप पर पकड़ा गया। अंपायर ने बिना चेक किए ही आउट दे दिया। हालांकि रीप्ले में दिखा कि गेंद जमीन पर लगी थी। ऐसे में बावने को आउट नहीं दिया जाना चाहिए। इसी वजह से ऋतुराज नाराज हो गए।

+

i

गायकवाड़ ने रीप्ले का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘एक लाइव मैच में इसे आउट कैसे दे दिया गया। इस कैच के लिए अपील करना भी शर्म की बात है। यह बहुत निराशाजनक है।’

अच्छी स्थिति में नहीं है महाराष्ट्र

पहली पारी के 293 रन के जवाब में महाराष्ट्र की टीम 185 रन पर ढेर हो गई जिससे मेहमान टीम ने 108 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। सेना ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 123 रन तक पहुंचाई। सेना की ओर से अमित शुक्ला ने 65 रन देकर सात विकेट चटकाए। महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान अंकित बवाने ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली।