IPL 2023,Rajasthan vs Hyderabad Predicted Playing XI: आईपीएल 2023 की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। 10 मैचों में पांच जीत के साथ राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद अब तक केवल तीन ही मुकाबले जीत पाई है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है।
राजस्थान ने हैदराबाद को दी थी मात
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन का अपना पहला ही मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
जेसन होल्डर की हो सकती है वापसी
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में जेसन होल्डर की जगह एडम जैम्पा को मौका दिया गया था। हालांकि ये दांव उन्हें काफी महंगा पड़ा था। टीम एक बार फिर से रियान पराग को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दे सकती हैं ताकी बल्लेबाजी में गहराई बनी रह सके। प्लेइंग इलेवन में रियान पराग की जगह कुनाल राठौड़ या आकाश वशिष्ठ में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
हैदराबाद पर किस पर दिखाएगा भरोसा
हैदराबाद की टीम राजस्थान की पिच को देखते हुए भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन में से किसी दो को ही टीम में जगह देगी। भुवनेश्वर और नटराजन के अनुभव को देखते हुए कार्तिक त्यागी को ही बाहर बैठना पड़ेगा। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी महंगी गेंदबाजी की थी। इसके अलावा मार्को यानसन और अकील हुसैन में से भी किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, मार्को यानसन/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी
ड्रीम इलेवन
कप्तान- जोस बटलर
उप-कप्तान – एडन मार्करम
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे
ऑलराउंडर- आर अश्विन, अभिषेक शर्मा