इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार 13 अप्रैल का दिन भी डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच रॉयल्स के घरेलू मैदान सवाई मन सिंह स्टेडियम में होगा। राजस्थान सीजन में पहली बार घरेलू मैदान जयपुर में खेलेगी। इन दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान को गुजरात टाइटन्स के हाथों 58 रन से करारी हार मिली।
Indian Premier League, 2025
Lucknow Super Giants
186/4 (19.3)
Gujarat Titans
180/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 26 )
Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 6 wickets
सवाई मान सिंह की पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है। यह काफी संतुलित पिच है। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बराबर मदद मिलती है। यहां कि मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना आसान नहीं होता। पिच पर प्रति विकेट औसतन 28.38 रन और 20.93 का स्ट्राइक रेट है, जो बल्ले और गेंद के बीच प्रतिस्पर्धात्मक संतुलन को दर्शाता है। इस मैदान पर दोनों पारियों में औसत बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 135 के आसपास है।
सवाई मान सिंह के रिकॉर्ड
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 57 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 बार जीती है वहीं चेज करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं। यहां सिर्फ तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इनमें से एक ही मैच में दो बार 200 से ज्यादा स्कोर बन गया था। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैदान पर 9 में से 4 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है। RCB का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 189 रन का रहा है।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें अब तक दोनों का सामना कुल 31 बार हुआ है। इसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं। इस सीजन की बात करें तो रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक बेंगलुरु ने 5 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान ने अपने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है।
जयपुर के मौसम का हाल
एक्यूवेदर के मुताबिक, 13 अप्रैल को जयपुर में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।