इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार, 13 अप्रैल का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजस बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जागा। आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ 159 रन पर आउट हो गयी थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी हार के बाद वापसी करे को बेताब है।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Lucknow Super Giants 
186/4 (19.3)

vs

Gujarat Titans  
180/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 26 )
Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 6 wickets

राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी सीजन की शुरुआत से लीग का हिस्सा हैं। राजस्थान दो सीजन के लिए बैन हुई थी। दोनों टीमों ने अब तक 31 बार आमने-सामने मैच खेले हैं, जिसमें बैंगलोर ने 15 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच जीते हैं. 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

IPL 2025, RR vs RCB Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच 13 अप्रैल को खेला जाएगा।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का टॉस किस समय होगा?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे होगा।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच किस समय से खेला जाएगा ?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से होगा।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच कहां खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस टीवी चैनल पर आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का प्रसारण होगा?
आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे?
आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का सीधा प्रसारण JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजल हक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।