RR vs LSG IPL 2024 Sawai Man Singh Stadium Pitch Report And Weather Forecast Today Match: आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सीजन में यह दोनों टीमों का पहला मैच है।

IPL 204 RR vs LSG Match Playing 11 Prediction

राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी स्टार बल्लेबाज केएल राहुल करेंगे। राहुल भी चोटिल होने के बाद आईपीएल के साथ ही वापसी करने वाले हैं। बीसीसीआई ने केएल राहुल बल्लेबाजी पर ही ध्यान देने को कहा है।

RR vs LSG IPL 2024 Live Score

पिच का मिजाज

राजस्थान की टीम को पहले फेज के शेड्यूल में चार मैच खेलने वाले हैं। इन चार मैचों में से तीन मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाली है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस पिच पर 200 का स्कोर भी चेज हो चुका है।

IPL 2024 RR vs LSG Match Live Streaming Details

पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स का दिया गया 214 का लक्ष्य चेज कर लिया था। जयपुर में ओस की भूमिका नहीं होगी। अगर पिच सूखी होती है तो स्पिनर्स का रोल काफी अहम होगा। इस स्टेडियम में 52 मैच खेले गए हैं जिसमें से 34 बार चेज करने वाली टीम जीती है।

साफ रहेगा मौसम

रविवार यानी 24 मार्च को जयपुर में बारिश के आसार नहीं है। मौसम साफ रहेगा और बिना किसी खलल के 40 ओवर का पूरा मैच होने की संभावना है। शाम के समय तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है।

IPL 2024, RR vs LSG Dream11 Fantasy11: आईपीएल 2024 राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम 11 फैंटेसी टीम

लखनऊ-राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लीग में दो ही सीजन पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं। इन तीन मैच में से दो बार राजस्थान रॉयल्स की टीम जीती है वहीं एक मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। वह एलिमिनेटर मुकाबले से बाहर हो गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें स्थान पर रही।