आइपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स कल करो या मरो के मुकाबले में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा। मुंबई इंडियंस के हाथों गुरुवार रात अहम मुकाबला गंवाने वाले नाइट राइडर्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए शनिवार को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।

गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम गुरुवार को आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सकी अन्यथा प्लेऑफ में उसका प्रवेश पक्का हो जाता। अब उसे रॉयल्स को हर हालत में हराना होगा। वहीं रॉयल्स को भी शीर्ष चार में प्रवेश के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है। केकेआर के 13 मैचों में 15 अंक हैं जबकि रॉयल्स उससे एक अंक पीछे है।

मुंबई की पारी के आखिरी पांच ओवर तक केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मेजबान के चार विकेट 79 रन पर उखाड़ दिए थे। आखिरी पांच ओवरों में हालांकि मुंबई ने 72 रन बना डाले। केकेआर को आखिरी ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करनी होगी। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने गुरुवार की हार के बाद कहा कि हमने शुरुआत अच्छी की थी। आखिरी पांच ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमें इसमें सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज भी फिनिशिंग नहीं कर सके। कुछ बल्लेबाज क्रीज पर जमने के बाद भी मैच नहीं जिता पाए। हमें इस पर मेहनत करनी होगी। केकेआर के लिए गुरुवार को युसूफ पठान ने 31 गेंद में 52 रन बनाए।

केकेआर का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिसके पास उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल जैसे गेंदबाज हैं। इसके अलावा स्पिनर शाकिब और सुनील नारायण ने मुंबई के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की थी। अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज रॉयल्स ने पिछला मैच 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेला था जिसमें उसे पराजय झेलनी पड़ी।

शुरुआती पांच मैच लगातार जीतने के बाद रायल्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपर ओवर में हराया जबकि उसके दो मैच बारिश में धुल गए। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई से लगातार दो हार के बाद अब शेन वॉटसन की टीम को पूरा फोकस बरकरार रखते हुए शनिवार को हर हालत में जीतना होगा। टीम मेंटर राहुल द्रविड़ के मुताबिक उनके गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। द्रविड़ ने कहा कि आखिरी ओवरों में हमारे गेंदबाज आशातीत प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हमें इस पर मेहनत करनी होगी।

टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, रियान टेन डोइशे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, मोर्नी मोर्कल, पैट्रिक कमिंस, पीयूष चावला, सुनील नारायण, योहान बोथा, अजहर महमूद, उमेश यादव, वीरप्रताप सिंह, जेम्स नीशाम, ब्राड हाग, आदित्य गढ़वाल, सुमित नरवाल, केसी करियप्पा, वैभव रावल और शेल्डन जैकसन।

राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, जेम्स फाकनेर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, करुण नायर, धवल कुलकर्णी, टिम साउदी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मौरिस, प्रवीण ताम्बे, अभिषेक नायर, प्रदीप साहू, रस्टी थेरोन, दिनेश सांलुके, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, सागर त्रिवेदी, दिशांत याग्निक और अंकित शर्मा।