इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 10 अप्रैल को सीजन का 24वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। जयपुर में बारिश के कारण टॉस तय समय पर नहीं हुआ। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की ताजा अंक तालिका में अभी शीर्ष पर है। उसके 4 मैच में 8 अंक हैं।
IPL 2024, RR vs GT Live Cricket Score: Watch Here
वही गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर है। उसके पांच मैच में सिर्फ चार अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक सीजन का कोई भी मैच नहीं गंवाया है। उसने उसने पिछले चार में से 3 मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम पर ही खेलते हुए जीते हैं। ऐसे में बुधवार 10 अप्रैल को जब वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर आईपीएल 2024 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने पर होगी।
RR vs GT, IPL 2024 Live Streaming: Watch Here
वहीं गुजरात टाइटंस की कोशिश सीजन की तीसरी जीत हासिल कर आईपीएल 2024 की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी। मैच से पहले इस लेख में सवाई मानसिंह स्टेडियम के पिच और 10 अप्रैल को जयपुर का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में जानेंग। उससे पहले एक नजर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डालते हैं।
RR vs GT IPL Head 2 Head Records
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक पांच आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बड़ा खराब रहा है। उसने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि गुजरात टाइटंस 4 मैच जीतने में सफल रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 188 रन है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का उच्चतम स्कोर 192 रन है।
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच तीन मैच खेले गए थे और तीनों में ही गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की थी। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटल्स के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें एक मैच में संजू सैमसन के अगुआई वाली टीम जीती थी। उसे मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंद में 56 रन की पारी खेली थी।
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है। सवाई मानसिंह स्टेडियम की बाउंड्री काफी लंबी हैं। इन्हीं दो खास वजहों के कारण यहां पर टॉस जीतने वाली टीम अक्सर गेंदबाजी चुनती है, ताकि उसके तेज गेंदबाज अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा पाएं। बड़ी बाउंड्री होने के कारण इस मैदान पर स्पिनर्स की भूमिका भी काफी अहम हो जाती है।
IPL 2024, RR vs GT Dream11 Prediction
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों ने अब तक 357 विकेट लिए हैं। वहीं स्पिनर्स के खाते में 182 विकेट गए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर खेले 54 में से 39 मैच अपने नाम किए हैं।
Jaipur Today Weather Report
मौसम विभाग की मानें तो 10 अप्रैल को जयपुर में जब मैच शुरू होगा तब तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा, जो मैच के खत्म होने तक 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दस अप्रैल को जयपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई थी। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले बौछारे पड़ने लगीं, जिस कारण टॉस में 25 मिनट की देरी हुई। मैच शुरू होने में भी 10 मिनट की देरी हुई। ह्यूमिडिटी (आद्रता) भी बहुत ज्यादा परेशान नहीं करेगी, क्योंकि इसका स्तर अधिकतम 14% ही बताया गया है।
RR vs GT Match Winning Prediction
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को लेकर गूगल ने भी भविष्यवाणी की है। उसके मुताबिक, संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स अपने पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस को हरा देगी और आईपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष पर बनी रहेगी।