RR vs GT, IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई।
गुजरात टीम को जीत के लिए 119 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद गुजरात की टीम के 14 अंक हो गए हैं और अंकतालिका में हार्दिक की टीम पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं राजस्थान की टीम के 10 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर है।
Indian Premier League, 2023
Rajasthan Royals
118 (17.5)
Gujarat Titans
119/1 (13.5)
Match Ended ( Day – Match 48 )
Gujarat Titans beat Rajasthan Royals by 9 wickets
Rajasthan vs Gujarat IPL 2023
राजस्थान के खिलाफ इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए गुजरात को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। पहली पारी में जहां राजस्थान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी पारी में गुजरात के बल्लेबाजों ने जीत के लिए मिले 119 रन के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या 39 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं साहा ने नाबाद 41 रन की पारी खेली।
गुजरात की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे 48 गेंदों पर 13 रन की जरूरत है। क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या और साहा मौजूद हैं। राजस्थान के लिए यहां से मैच जीतना मुश्किल है।
राजस्थान को पहली सफलता युजी ने दिलाई और उन्होंने गिल को स्टंप आउट करवा दिया। गिल ने 36 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए साहा के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की। गुजरात को जीत के लिए 62 गेंदों पर 48 रन बनाए।
गुजरात की टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं। साहा और गिल की जोड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही है और राजस्थान के गेंदबाज उनके सामने असरदार नजर नहीं आ रहे हैं। विकेट के लिए संजू सैमसन का प्रयास जारी है।
जीत के लिए मिले 119 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात की टीम ने सधी शुरुआत की है और 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा मौजूद हैं। राजस्थान को विकेट की तलाश है, लेकिन इस स्कोर पर संजू सैमसन की टीम के लिए जीत पाना मुश्किल लग रहा है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गए। एडम जम्पा रन आउट हुए। उन्होंने 7 रन बनाए। संदीप शर्मा 2 रन बनाकर आउट। राशिद खान ने 3 विकेट लिए।
मोहम्मद शमी ने ट्रेंट बोल्ट को पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 गेंद पर 15 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 16.3 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। एडम जम्पा 4 रन बनाकर क्रीज। संदीप शर्मा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। ट्रेंट बोल्ट 14 और एडम जम्पा 3 रन बनाकर क्रीज। दोनों के बीच 11 गेंद पर 14 रन की साझेदारी हुई। नूर अहमद के ओवर में 10 रन बने।
शिरमोन हेटमायर को राशिद खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट 6 और एडम जम्पा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14.1 ओवर में 8 विकेट पर 96 रन।
ध्रुव जुरेल 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन। नूर अहमद ने पवेलियन भेजा। शिरमोन हेटमायर 5 रन बनाकर क्रीज पर। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13.1 ओवर में 7 विकेट पर 87 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर।
देवदत्त पडिक्कल 12 रन बनाकर आउट। नूर अहमद ने पवेलियन भेजा। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 11.3 ओवर में 6 विकेट पर 77 रन। शिरमोन हेटमायर 4 रन बनाकर क्रीज पर। ध्रुव जुरेल बगैर खाता खोले क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर क्रीज पर भेजा था। वह 4 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल 9 रन बनाकर क्रीज पर। राजस्थान रॉयल्स 9.2 ओवर में 5 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं। शिरमोन हेटमायर नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स की टीम बैकफुट पर है। जोशुआ लिटिल ने संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन आए और वह 2 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउठ हुए। राजस्थान का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 63 रन। देवदत्त पडिक्कल 7 और रियान पराग नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल 11 गेंद पर 14 रन बनाकर रन आउट। राजस्थान का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन। संजू सैमसन 17 गेंद पर 25 और देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर क्रीज पर।
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 13 गेंद पर 23 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 12 रन बानकर क्रीज पर। मोहम्मद शमी के तीसरे ओवर में 9 रन बने।
हार्दिक पांड्या को लगातार दो चौके लगाने के बाद जोस बटलर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। उन्होंने 6 गेंद पर 8 रन बनाए।नए बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर क्रीज पर। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1.5 ओवर में 1 विकेट पर 12 रन।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बगैर विकेट के 2 रन। जायसवाल 1 और बटलर बगैर खाता खोले क्रीज पर।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान के प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। जेसन होल्डर की जगह एडम जंपा को मौका मिला।
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल बसिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा।
Rajasthan vs Gujarat IPL 2023 Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस की टीम शुक्रवार को अपने अगले मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके घरेलू मैदान में उतरेगी तो उसे अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली यह टीम कम स्कोर वाले अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से पांच रन से हार गयी थी। टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर है जबकि राजस्थान 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान रॉयल्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन टीम लगातार जीत दर्ज करने में विफल रही है। पिछले छह मैचों में टीम तीन मुकाबलों में जीती है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के साथ समस्या गेंदबाजी में अधिक है। टीम पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 212 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही थी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने उस मैच में खूब रन लुटाए थे।