गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बुधवार (4 अप्रैल) को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) मैच के दौरान आपा खोते और अंपायर से तीखी नोकझोंक करते देखा गया। इंडियन क्रिकेट के ‘प्रिंस’ को गुस्सा राजस्थान की पारी में 17वें ओवर में आया। मोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। कप्तान संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे।
मोहित शर्मा ने ऑफ स्टंप से बाहर स्लोअर लेंथ बॉल की। सैमसन ने बल्ला चलाया, लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए। और ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। अंपायर के वाइड सिग्नल के बाद गुजरात टाइटंस ने रिव्यू का विकल्प चुनकर फैसले को चुनौती देने का फैसला किया। शुरुआत में, थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर को फैसले पलटने को कहा।
क्यों गुस्सा हुए गिल
फिर थर्ड अंपायर ने कुछ समय लिया और अपना फैसला पलट दिया। ऑन-फील्ड अंपायर को ‘वाइड’ कॉल को बरकरार रखने का निर्देश दिया। इसे देखकर शुभमन गिल आगबबूला हो गए। उनकी अंपायर के साथ तीखी बहस हुई। वीडियो में गिल को अंपायर के साथ तीखी बहस करते देखा जा सकता है। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को बड़ा टारगेट दिया।
आखिरी 20 ओवर में 123 रन बने
रियान पराग और संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा और उनके आक्रामक अर्धशतकों से राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पावरप्ले के दौरान दो विकेट पर 43 रन होने के बावजूद टाइटंस का नियंत्रण बना हुआ था। हालांकि, कप्तान सैमसन (38 गेंदों पर नाबाद 68 रन) और पराग (48 गेंदों पर 76 रन) ने मिलकर मेजबानों के मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रॉयल्स ने आखिरी 10 ओवरों में जबरदस्त आक्रमण करते हुए 123 रन का जबरदस्त स्कोर बनाया।