RR Vs CSK: आईपीएल (Indian Premier League) 2021 का 47वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीएसके को 7 विकेट से मात दी।
राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खोकर 17.3 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। सीएसके के खिलाफ राजस्थान को मिली इस जीत में अहम योगदान निभाया ओपनर्स यशस्वी जायसवाल जिन्होंने 21 गेंदों पर 50 रन बनाए और इविन लुइस जिन्होंने 12 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा टीम को जीत तक पहुंचाया शिवम दुबे ने जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए।
IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, ऑरेंज कैप से लेकर CSK के सबसे युवा शतकवीर का रिकॉर्ड किया अपने नाम
इससे पहले सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 101 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी और रवींद्र जडेजा ने भी 15 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। इन पारियों की बदौलत सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे राजस्थान ने आसानी से चेज कर लिया।
IPL 2021 Updated Points Table: यहां देखिए ताजा पॉइंट्स टेबल के अपडेट
वहीं राजस्थान रॉयल्स अब पॉइंट्स टेबल में 12 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 12 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 अंकों के साथ टॉप पर है और पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
Indian Premier League, 2021
Rajasthan Royals
190/3 (17.3)
Chennai Super Kings
189/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 47 )
Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 7 wickets
राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खोकर 17.3 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। सीएसके के खिलाफ राजस्थान को मिली 7 विकेट से इस जीत में अहम योगदान निभाया ओपनर्स यशस्वी जायसवाल जिन्होंने 21 गेंदों पर 50 रन बनाए और इविन लुइस जिन्होंने 12 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा टीम को जीत तक पहुंचाया शिवम दुबे ने जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए।
190 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स जीत के करीब पहुंच गई है। पहले यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और उसके बाद शिवम दुबे ने भी 31 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 6 ओवर में 30 रन की जरूरत है।
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक के बाद एक दो ओवर में दो झटके लग गए हैं। पहले इविन लुइस 27 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। उसके बाद यशस्वी जायसवाल 21 गेंदों पर 50 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। जायसवाल को आसिफ ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा।
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और इविन लुइस ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। जायसवाल ने 19 गेंदों पर पचासा ठोंका और छठे ओवर में 77 रनों पर इविन लुइस के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने लुइस को 27 रनों पर वापस पवेलियन भेजा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 101 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला है। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने 3 और चेतन सकरिया ने एक विकेट अपने नाम किया।
चेन्नई सुपर किंग्स को अंबाती रायडू के रूप में चौथा झटका लगा है। चेतन सकरिया ने रायडू को 2 रनों पर वापस पवेलियन भेजा है। इससे पहले राहुल तेवतिया ने तीन विकेट अपने नाम किए थे।
दो विकेट गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने सीएसके की पारी को संभाल लिया है। सीएसके ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
पॉवरप्ले में बिना किसी विकेट के 44 रन बनाने के बाद 7वें ओवर में सीएसके को पहला झटका लगा डु प्लेसिस के रूप में। उसके बाद 9वें ओवर में सुरेश रैना भी 3 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। राहुल तेवतिया ने दोनों विकेट अपने नाम किए।
पॉवरप्ले में बिना किसी विकेट के 44 रन बनाने के बाद 7वें ओवर में सीएसके को पहला झटका लगा है। राहुल तेवतिया ने फाफ डु प्लेसिस को 25 रनों पर स्टम्प आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले दोनों टीमों 24 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। जिसमें 15 बार धोनी की टीम जीती है तो सिर्फ 9 बार ही राजस्थान को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आज 25वीं भिड़ंत है।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है चेन्नई सुपर किंग्स और पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। चेन्नई ने अभी तक 11 में से 9 मुकाबले जीते हैं और वे 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 11 में से 7 मुकाबले गंवाकर 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। अगर राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो आज का मुकाबला जीतना जरूरी होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।