IPL 2026 RR Players List, Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स अपने पर्स में 16.05 करोड़ रुपये लेकर उतरी। नवंबर 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बड़ी ट्रेड डील में अपने कप्तान और विकेट-कीपर संजू सैमसन सहित नौ खिलाड़ियों को रिलीजकरने का फैसला लिया था। इसके बदले में राजस्थान रॉयल्स ने रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया था।
SRH Players List: ये है सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी सूची
टीम ने आईपीएल 2026 के लिए अब तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है। पिछले सीजन रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी। राजस्थान रॉयल्स में रियान पराग के अलावा युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी, भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ियों की सूची
वैभव सूर्यवंशी (एक करोड़ 10 लाख रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (80 लाख रुपये), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (30 लाख रुपये), जोफ्रा आर्चर(12.50 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (6.50 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये), युद्धवीर सिंह चरक (35 लाख रुपये), क्वेन मफाका (1.50 करोड़ रुपये), नांद्रे बर्गर (3.50 करोड़रुपये)।
ट्रेड से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए खिलाड़ी
रविंद्र जडेजा ( 14 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड), डोनोवोन फरेरा (एक करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड), सैम करन (2.40 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड)।
