रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है और इस टीम के पास इस लीग का पहली बार चैंपियन बनने का शानदार मौका है। आरसीबी को फाइनल मैच 3 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक समर्थन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अनोखी मांग कर दी है। इस फैन की मांग है कि गर टीम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीतती है, तो उस दिन राज्य में छुट्टी घोषित की जानी चाहिए।

RCB फैन ने सीएम सिद्धारमैया से की अजीब मांग

बेलगावी जिले के शिवानंद मल्लनवर नाम के इस प्रशंसक ने राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस दिन RCB आईपीएल जीतेगी, उस दिन को आधिकारिक तौर पर RCB फैन्स फेस्टिवल घोषित किया जाए जो कर्नाटक राज्योत्सव की तरह ही हो। मल्लनवर ने कर्नाटक सरकार से अनुरोध किया कि वह इस तिथि को हर साल सार्वजनिक अवकाश घोषित करे जिसके राज्य भर के प्रशंसक हर साल इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मना सकें। उन्होंने राज्यव्यापी समारोहों की अनुमति देने का भी अनुरोध किया और सुझाव दिया कि अगर आरसीबी चैंपियनशिप जीतती है तो कर्नाटक के सभी जिलों में उत्सव मनाने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

आरसीबी ने गुरुवार को क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आरसीबी 9 साल के बाद फाइनल में पहुंची जबकि ओवरऑल ये चौथा मौका है जब इस टीम ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। ये टीम पिछले 18 साल में खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी के फैन ने जो चिट्ठी लिखी है वो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।

गुरुवार को आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आरसीबी ने पहले भी लगातार प्रशंसकों को निराश किया है, क्योंकि टीम पिछले 18 वर्षों में आईपीएल नहीं जीत पाई है। आरसीबी के फैन ने जो पत्र लिखा है वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं चंडीगढ़ में गुरुवार के मैच के दौरान लाल साड़ी पहनी एक महिला ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। तस्वीर में दिख रहा है कि उस महिला ने पीले रंग का एक मोटा प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है जिस पर लिखा है कि RCB अगर फाइनल नहीं जीतती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी।