रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की मेगा नीलामी से पहले मलोलन रंगराजन को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। मलोलन रंगराजन साल 2024 से RCB महिला टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और ल्यूक विलियम्स की सहायता कर रहे हैं।
मलोलन रंगराजन बने महिला टीम के हेड कोच
मलोलन रंगराजन को महिला टीम का हेड कोच इस वजह से बनाया गया है क्योंकि ल्यूक विलियम्स आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) सीजन के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच होंगे। आरसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पिछले छह वर्षों से विभिन्न भूमिकाओं में आरसीबी के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे मालोलन रंगराजन को अब आगामी डब्ल्यूपीएल चक्र के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
मलोलन रंगराजन को टीम का हेड कोच बनाए जाने बाद आरसीबी महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने उन्हें बधाई दी। मंधाना की कप्तानी में आरसीबी महिला टीम ने साल 2024 सीजन में WPL खिताब जीता था। मंधाना ने कहा कि मैं मालोलन रंगराजन को डब्ल्यूपीएल में आरसीबी का मुख्य कोच नियुक्त होने पर बधाई देना चाहती हूं। मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे हमारी क्रिकेट संबंधी चर्चाओं में बहुत मजा आता है। पिछले तीन सालों में उनका लड़कियों पर सकारात्मक प्रभाव रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम दोनों मिलकर अच्छा काम करेंगे और आगामी सीज़न में आरसीबी को सफलता दिलाएंगे।
रंगराजन लगभग छह वर्षों से विभिन्न कोचिंग पदों पर आरसीबी फ्रैंचाइजी से जुड़े हुए हैं। रंगराजन ने 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और बाद में वह उत्तराखंड से जुड़े। उन्होंने 47 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 28.14 की औसत से 1,371 रन बनाए जिसमें एक शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 28.98 की औसत से 136 विकेट लिए जिसमें पांच बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं। उन्होंने ज्यादा टी20 और लिस्ट ए (वन-डे) मैच नहीं खेले। उन्होंने दो बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया। पेशेवर क्रिकेट में उनका आखिरी प्रदर्शन 30 साल की उम्र में TNPL 2019 सीजन में था।
WPL मेगा नीलामी से पहले, RCB ने कथित तौर पर अपनी मुख्य खिलाड़ियों – स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल को रिटेन किया है। हाई प्रोफाइल भारतीय खिलाड़ियों में से उन्होंने रेणुका ठाकुर और स्नेह राणा को टीम से रिलीज कर दिया है।
